बारावफात त्यौहार के दृष्टिगत थाना अहिरौली में पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन

थानाध्यक्ष अहिरौली सुनील कुमार ने लोगों से किया आपसी सौहार्द कायम रखने की अपील

Kulindar Singh Yadav
2 Min Read
थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई पीस कमेटी बैठक

अंबेडकर नगर | आगामी बारावफात त्योहार को देखते हुए थानाध्यक्ष अहिरौली द्वारा क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, धर्म गुरुओं व क्षेत्रीय लोगों के साथ बैठक आयोजित की गई | बैठक में त्योहारों को शांति व भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई | त्योहारों को पूर्व की तरह ही मनाया जाए और किसी भी नई चीज को अपनाने से बचा जाए | इस दौरान थानाध्यक्ष ने शासन की ओर से जारी हुई गाइडलाइन से भी लोगों को अवगत कराया |

असामाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर

अहिरौली पुलिस ने बैठक में उपस्थित लोगों से बताया कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है | सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी | बैठक के दौरान लोगों को बताया गया कि त्योहार के दौरान कोई भी जुलूस बिना अनुमति के न निकाला जाए | इसके साथ ही अनुमति मिलने के बाद जुलूस एवं उनके रूट आदि की सूचना पुलिस को देना अनिवार्य है ताकि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समुचित पुलिस प्रबंध किया जा सके |

See also  श्रीमद्भागवत सप्ताह महायज्ञ पोस्टर विमोचन: धार्मिकता और आध्यात्मिक जागृति का संगम

त्योहारों को शांतिपूर्ण भाईचारे के साथ मनाएं

थानाध्यक्ष अहिरौली ने बैठक में लोगों से निवेदन किया की परंपरागत तरीके से ही जुलूस निकाले जाएं | पूर्व की भांति जुलूस जिन मार्गो से निकाले जाते हैं, वहीं से निकाले जाएं, उनके मार्ग में किसी भी प्रकार का नया फेर बदल ना किया जाए | त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाएं | क्षेत्र में होने वाली छोटी सी छोटी घटनाओं की सूचना समय से पुलिस को दें | जिससे कोई बड़ा विवाद उत्पन्न ना हो सके, साथ ही लोगों को सोशल मीडिया पर भ्रामक अथवा किसी भी धर्म संप्रदाय के संदर्भ में कोई अवांछित पोस्ट ना करने हेतु भी बताया गया |

See also  भगवान बौद्ध की तीर्थ स्थली संकिसा में बौद्ध महोत्सव 
Share This Article
Leave a comment