झांसी में बेसिक शिक्षा विभाग की परियोजनाओं का शुभारम्भ: प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य बोलीं- “बच्चे भारतवर्ष की नींव और भविष्य निर्माता”

Saurabh Sharma
3 Min Read
झांसी में बेसिक शिक्षा विभाग की परियोजनाओं का शुभारम्भ: प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य बोलीं- "बच्चे भारतवर्ष की नींव और भविष्य निर्माता"

झांसी, सुल्तान आब्दी: उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री और झांसी की प्रभारी मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य के मुख्य आतिथ्य में आज कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और उपलब्धियों का शुभारम्भ एवं लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने जोर देकर कहा कि “हमारे देश के बच्चे भारतवर्ष की नींव एवं आने वाले भविष्य के निर्माता हैं।” यह जानकारी पत्रकार सुल्तान आब्दी ने दी।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण और जनप्रतिनिधियों से अपील

कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य अतिथियों तथा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा माँ सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया।

See also  Aligarh News: तीन तलाक बोलकर मारपीट कर महिला को घर से निकाला

अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे जनपद में संचालित परिषदीय विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करें, ताकि योजनाओं की प्रगति का सही आकलन हो सके।

डीबीटी से सामग्री वितरण और स्वच्छता पर जोर

बेबी रानी मौर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक विद्यालय में शिक्षक और छात्रों के अनुपात में संतुलन बनाएँ, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहे।

See also  आगरा: खेरागढ़ में किशोरी अपहरण-दुष्कर्म मामले में थानेदार और दरोगा आरोपी, फिर भी पद पर जमे!

उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत सभी बच्चों को डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी और बैग आदि मुहैया कराए जाएँ। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही होने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने परिषदीय विद्यालयों में साफ-सफाई, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त रखने पर भी जोर दिया, जिससे बच्चों को पढ़ाई में किसी प्रकार की समस्या न हो।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दी प्रगति रिपोर्ट

कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विभाग की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षिक सत्र 2025-26 में 72,812 छात्र-छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी और स्कूल बैग उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

See also  आगरा:नवागत कुकथला चौकी प्रभारी के लिए अवैध खनन को रोकना होगा चुनौती,

इस अवसर पर जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपुल शिवसागर, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित बेसिक शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी और परिषदीय विद्यालय प्रशासन के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

 

See also  राष्ट्रीय महिला सुरक्षा बोर्ड की यती नरसिंहानंद के खिलाफ प्रतिक्रिया
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement