सैकड़ों खिलाड़ियों ने कबड्डी, वॉलीबॉल और दौड़ प्रतियोगिताओं में दिखाया दम, विधायक चौधरी बाबूलाल ने किया उद्घाटन
शैलेन्द्र शर्मा, अग्र भारत संवाददाता
किरावली। कस्बा स्थित मिनी स्टेडियम में मंगलवार को दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा की शुरुआत फतेहपुर सीकरी विधायक चौधरी बाबूलाल ने गुब्बारे उड़ाकर एवं फीता काटकर की। कार्यक्रम युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें फतेहपुर सीकरी, अछनेरा और अकोला ब्लॉकों से सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया। विधायक ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।पहले दिन कबड्डी, वॉलीबॉल और रेस की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। वॉलीबॉल में सब-जूनियर बालक वर्ग में चरन सिंह टीम, जूनियर बालक में मानसरोवर, बालिका वर्ग में श्रीदेवी आवासीय विद्यापीठ और सीनियर बालक वर्ग में किरावली टीम विजयी रही। कबड्डी में सब-जूनियर, बालिका और सीनियर बालक तीनों वर्गों में चौधरी चरणसिंह टीम विजेता रही।रेस प्रतियोगिता में 800 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में कुमकुम, 1500 मीटर सीनियर बालक में गजेन्द्र सिंह, 400 मीटर जूनियर बालक में सचिन, सीनियर बालिका में शालू, 200 मीटर सीनियर बालक में सौरभ, जूनियर बालक में सचिन, तथा बालिका वर्ग में लवी विजेता रहीं। 100 मीटर दौड़ में जूनियर बालक वर्ग में सचिन, सीनियर बालक में सौरभ और सीनियर बालिका वर्ग में कविता तथा अन्य वर्ग में श्रीजी रामस्वरूप विजेता रहीं।स्पर्धा के दूसरे दिन बुधवार को शेष खेलों का आयोजन होगा। प्रतियोगिताओं का संचालन रैफरी हरिप्रसाद, देवेंद्र पीटीआई, मोहन सिंह चाहर, रविंद्र विमल, मुकेश चाहर, करण गंगाप्रसाद और पुनीत चौधरी ने किया। कार्यक्रम में विधायक चौधरी बाबूलाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन व ग्रामीण मौजूद रहे।
