अग्रभारत संवाददाता, ठा. राजकुमार राठौड़
ग्रामीणों में बढ़ रहा असुरक्षा का भाव, अवैध खनन पर भी उठे सवाल
किरावली। थाना फतेहपुर सीकरी अंतर्गत दूरा चौकी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है। हाल ही में नगरीया और डिठवार गांवों में अज्ञात चोर खेतों की सिंचाई के लिए रखी गई दो ट्रॉलियों को उठा ले गए। चोरी की इन घटनाओं ने ग्रामीणों को सकते में डाल दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में रौझोली, सूनहरा और जाजऊ गांवों में भी पहले चोरी की बड़ी वारदातें हो चुकी हैं, जिनमें मुकदमा तो दर्ज हुआ लेकिन अब तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। इससे चोरों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं।किसानों उन्नति पुत्र भरत सिंह और वीरेंद्र पुत्र किशन सिंह ने बताया कि खेतों में सिंचाई के लिए ट्रॉली रखी गई थी, जिसे अज्ञात चोर उठा ले गए। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई में रुचि नहीं ले रही है और चौकी पर स्टाफ की कमी का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है।वहीं दूसरी ओर, क्षेत्र में अवैध पत्थर खनन भी खुलेआम जारी है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए और चोरी व खनन जैसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई हो।