वार्ड नं 61 में जाति समीकरण फेल होते आ रहे हे नजर, निर्दलीय प्रत्याशी अनीशा बेगम पड़ रही भरी
आगरा। आगरा के वार्ड नं 61 से प्रत्याशी अनीशा बेगम ने प्रचार के आखिरी दिन अपना दम दिखाया जिसने भारी संख्या उनके साथ चल रही भीड़ यह बया कर रही थी की वार्ड नं 61 में पेच बुरी तरह फसा हुआ है।
निर्दलीय प्रत्याशी अनीशा बेगम के पति पप्पू खान बेग के प्रति भी लोगो के दिलो में प्यार खिल उठा और बारिश होने के बावजूद भी लोग उनके साथ चलते रहे। जिससे लोगो के लगाए हुए चुनावी समीकरण बदलते हुए नजर आ रहे थे। अपने विकास के वादों पर खरे उतरने का जनता को यकीन दिलाते हुए चुनावी रैली जगह जगह से गुजरी वहा से निर्दलीय प्रत्याशी अनीशा बेगम पति पप्पू खान बेग के लिए लोगो के घर के दरवाजे खुलते चले गए और उन्हें वोट देने का जनता ने भरोसा दिलाया।
क्षेत्र के जिम्मेदार समाजसेवी भी उनके साथ चलते हुए दिखाई दिए जिससे जाति समीकरण के आधार पर चुनाव लडने वाले के लिए रास्ता आसान होता नजर नही आ रहा। जिससे साफ पता चलता है बाकी प्रत्याशियों के लिए चुनाव आसानी से जीतना इस बार आसान नही होगा।
निर्दलीय प्रत्याशी अनीश बेगम पत्नी पप्पू खान बेग के आगे बाकी प्रत्याशियों के पसीने निकलते नजर आ रहे है। चुनावी आंकड़े फेल होते हुए दिखाई दे रहे है, जनता के प्रति जितना प्यार उन्हे कुछ समय ने है कमा लिया है और साथ ही जनता का भरपूर प्यार और स्नेह उन्हे मिलता नजर आ रहा है। इस बार जनता ने जाती समीकरण के आधार पर नही बल्कि विकास के वादों पर खरे उतरने वाले पर वोट देने की बात कही। मीडिया से बात करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी अनीशा खान ने कहा की मुझे जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है प्रचार के आखिरी दिन भी जनता द्वारा जो प्यार मुझे मिला है जिससे मुझे यकीन है की जीत मेरी ही होगी और जनता द्वारा मुझे पूरा आश्वासन दिया गया हैं मैं जानता के हित में काम करना चाहती हु और अगर जनता मुझे चुनती है तो जनता को कभी मुझे निराशा नही मिलेगी।