गाजियाबाद | शहर के नेहरू स्टेडियम में चल रहे खिलाड़ी एक्स लीजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन के पहले मैच में इंदौर नाइट्स ने गुवाहाटी अवेंजर्स को सात विकेट से करारी शिकस्त दी | गुवाहाटी एवेंजर्स का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला उनके पक्ष में नहीं रहा | हालांकि उपुल थरंगा के 54, यूसुफ पठान के 56 एवं अनुरीत सिंह के 41 रनों की बदौलत गुवाहाटी अवेंजर्स ने 189 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था | लेकिन गुवाहाटी अवेंजर्स के गेंदबाजों के कमजोर प्रदर्शन के कारण विपक्षी टीम ने 7 गेंद शेष रहते हुए इस लक्ष्य को पा लिया | गुवाहाटी अवेंजर्स के गेंदबाजों में अनुरीत सिंह के अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं रहा | अनुरीत सिंह ने जहां बल्लेबाजी में भी 41 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया वहीं गेंदबाजी में भी तीनों विकेट इन्हीं के खाते में आए |
कैरेबियन गेंदबाज टीनो बेस्ट का नहीं चला जादू
गुवाहाटी अवेंजर्स की टीम में गेंदबाजी का मुख्य भार टीनो बेस्ट के कंधों पर था | लेकिन इस महत्वपूर्ण मैच में कैरेबियन गेंदबाज का जादू नहीं चला और उन्होंने 3 ओवरों में कुल 24 रन खर्च किए साथ ही विकेटों का कॉलम शून्य रहा | यदि टीनो बेस्ट अपना बेहतर प्रदर्शन कर पाते तो शायद मैच की स्थिति कुछ और होती |
विदेशी बल्लेबाजों के साथ घरेलू बल्लेबाजों ने भी दिखाया दम
इस पूरे मैच में देसी और विदेशी बल्लेबाजों के बल्लेबाजी का दमखम देखने को मिला | विदेशी बल्लेबाजों में उपुल थरंगा ने गुवाहाटी अवेंजर्स की तरफ से खेलते हुए 27 गेंदों में 4 छक्के एवं 6 चौकों की मदद से 54 रनों की पारी खेली | विपक्षी टीम की तरफ से इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल मस्टर्ड ने 45 गेंदों में 9 चौकों एवं पांच छक्कों की मदद से 80 रनों की पारी खेली | ऐसे में भारतीय बल्लेबाज कहां पीछे रहने वाले थे घरेलू बल्लेबाजों में दीपक शर्मा ने इंदौर नाइट की तरफ से खेलते हुए 50 गेंदों में 10 चौकों एवं चार छक्कों की मदद से 84 रनों की पारी खेली | वहीं विपक्षी टीम से पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान ने 23 गेंदों में पांच चौकों एवं चार छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली |
मैच में चाचा हिंदुस्तानी रहे आकर्षण का केंद्र
भारतीय क्रिकेट की दुनिया में चाचा हिंदुस्तानी एक जाना पहचाना नाम है | पूरे मैच के दौरान जोश से भरे चाचा हिंदुस्तानी जब भारतीय तिरंगा लहराते हैं तो दर्शक ताली बजाने को मजबूर हो जाते हैं | आलम यह है कि मैच के दौरान चीयर गर्ल्स से ज्यादा आकर्षण का केंद्र चाचा हिंदुस्तानी बने हुए हैं | चाचा हिंदुस्तानी मैदान में जिस भी कोने में जाते हैं उनके साथ सेल्फी खिंचवाने वाले प्रशंसकों की भीड़ उनके साथ ही देखने को मिलती है |
चौथे दिन के दूसरे मैच में विजाग टाइटंस और पटना वारियर्स होंगी आमने-सामने
चौथे दिन का दूसरा मैच थिसारा परेरा की विजाग टाइटंस और परवेज महरूफ की पटना वारियर्स के मध्य मैच खेला जाएगा | इसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र थिसारा परेरा, निक कॉन्पटन, इसरु उदाना, वीरेंद्र सहवाग, रॉबिन उथप्पा, क्रिस मोफू रहेंगे | खबर प्रेषित किए जाने तक टॉस की प्रक्रिया संपन्न नहीं हुई थी |