आगरा: मण्डल आयुक्त द्वारा मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय का निरीक्षण

Inspection of Mental Health Institute and Hospital by Divisional Commissioner)

Rajesh kumar
3 Min Read
आगरा: मण्डल आयुक्त द्वारा मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय का निरीक्षण

आगरा: मण्डल आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को आगरा स्थित मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संस्थान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

बैठक और प्रगति आख्या 

निरीक्षण से पहले, संस्थान के सेमिनार कक्ष में एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय के निदेशक प्रो. दिनेश राठौर ने मण्डल आयुक्त के समक्ष संस्थान की प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की. मण्डल आयुक्त ने संस्थान की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और बजट की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि वे इस समस्या के निवारण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

See also  आकांक्षा दुबे मौत मामला : समर व संजय सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, अब देश छोड़कर भाग नहीं सकेंगे आरोपी

निरीक्षण का विवरण 

मण्डल आयुक्त द्वारा किए गए निरीक्षण का विवरण इस प्रकार है:

  • टेलीमानस सेल का निरीक्षण –  मण्डल आयुक्त ने सबसे पहले संस्थान परिसर में संचालित टेलीमानस सेल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद, उन्होंने टेलीमानस सेल की सेवा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने टेलीमानस सेल के प्रचार-प्रसार को बढ़ाने के लिए टोल फ्री नंबर 14416 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 112 के साथ जोड़ने की कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया. इससे अधिक लोगों तक इस सेवा की पहुँच सुनिश्चित हो सकेगी.

 

  • स्नातकोत्तर पुस्तकालय का निरीक्षण – मण्डल आयुक्त ने संस्थान के स्नातकोत्तर पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया. इस दौरान, पुस्तकालय प्रभारी डॉ. सुमित्रा मिश्रा ने पुस्तकालय में उपलब्ध सुविधाओं, पुस्तकों और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स के बारे में जानकारी दी. बताया गया कि वर्तमान में संस्थान के पुस्तकालय में 7486 पुस्तकें और 4025 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स उपलब्ध हैं. पुस्तकालय को डिजिटल करने के लिए पुस्तकों और जर्नल्स का डिजिटल डेटा तैयार किया जा रहा है, जिससे शोध और अध्ययन में सुगमता होगी.
See also  तथ्यों के बिना भ्रम फैलाना शिक्षा की सबसे बड़ी चुनौती – प्रो. गिरीश त्रिपाठी

 

  • महिला विभाग का निरीक्षण  – मण्डल आयुक्त ने संस्थान के महिला विभाग का भी निरीक्षण किया. उन्होंने महिला विभाग में स्थापित वार्ड नंबर 7 में उपचार करा रही महिला रोगियों से उनके उपचार के संबंध में बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना. महिला वार्ड के निरीक्षण के बाद, उन्होंने महिला विभाग में स्थापित व्यवसायिक चिकित्सा (Occupational Therapy – OT) का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान, उन्होंने रोगियों द्वारा बनाई जा रही सामग्रियों की सराहना की, जो उनके पुनर्वास और उपचार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

See also  अग्रवाल समाज ने किया विशाल तीन मंजिला सभागार का भूमि पूजन और शिलान्यास
Share This Article
Leave a comment