प्रतापगढ़ । जिले में दरोगा की बुजुर्ग मां की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। आशंका है कि चोरों ने हत्याकांड को अंजाम दिया है। चोरी करते समय आहट होने पर बुजुर्ग महिला जाग गई थीं। अंदेशा है कि उनके शोर मचाने से पहले ही चोरों ने उनकी हत्या कर दी होगी। मृतक के बेटे की तैनाती कानपुर में है। सूचना के पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मृतक मंजू (65) पत्नी स्व. विजय बहादुर के तीन बेटों में एक बेटा मोहित कानपुर में दरोगा के पद पर तैनात है जबकि अन्य दो बेटे भी सरकारी नौकरी करते हैं। बीती रात में दो संदिग्ध घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे तभी बरामदे में सो रही बुजुर्ग महिला आहट पाकर जग गईं। महिला के आवाज लगाने के बाद घर में घुसे बदमाशों ने धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी। आवाज सुनकर घर के अंदर सो रही उसकी बहू भी जग गई और जब तक वह बाहर निकलीं तब तक बदमाश हत्या कर फरार हो गए थे।
पुलिस के मुताबिक गांव के लोगों ने एक पर हत्या का शक जताया है। उनका कहना है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है और वह चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए ही घर में घुसा था। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्रा का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और हत्या का जल्द ही खुलासा होगा।