इरादतनगर पुलिस ने पत्नी के हत्यारे को किया गिरफ्तार, दराती बरामद

Faizan Pathan
Faizan Pathan - Journalist
2 Min Read
इरादतनगर पुलिस ने पत्नी के हत्यारे को किया गिरफ्तार, दराती बरामद

Agra News: इरादतनगर : थाना इरादतनगर पुलिस ने पत्नी की गला रेतकर हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में ग्राम प्रहरी ने थाना इरादतनगर में तहरीर दी थी कि केशव पुत्र प्रताप सिंह, निवासी करौधना बाग खिन्नी ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी है। इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

19 फरवरी 2025 को थाना इरादतनगर पुलिस टीम क्षेत्र में नियमित चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हत्या का आरोपी शमशाबाद रोड स्थित ककुआ के पास छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के पास पहुँचकर उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी ने अपना नाम केशव पुत्र प्रताप सिंह, निवासी करौधना बाग खिन्नी थाना इरादतनगर बताया। आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई एक दराती भी बरामद की गई।

See also  Agra News: चर्च में हुआ प्रार्थना सभा का आयोजन

गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा

पूछताछ के दौरान अभियुक्त केशव ने महिला की गला रेतकर हत्या करने की बात कबूल की। आरोपी ने बताया कि उसने किसी व्यक्तिगत विवाद के चलते यह खौ़फनाक कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी से और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है और अब वह न्यायिक हिरासत में है।

पुलिस की सतर्कता की सराहना

इस मामले में थाना इरादतनगर पुलिस टीम की कार्यवाही की सराहना की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक अपराध सतेन्द्रपाल सिंह के नेतृत्व में इस ऑपरेशन को सफलता मिली। पुलिस टीम में उ0नि0 कुलदीप सिंह, प्रशिक्षु उ0नि0 श्री सौरभ राठी और कांस्टेबल वृतान्त चौधरी भी शामिल थे।

See also  सोशल मीडिया पर अपराध का मामला, युवक ने देशी तमंचा लेकर बनाई रील, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही हत्या के इस प्रकरण में और भी आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस की तत्परता और सही समय पर कार्रवाई से एक और अपराधी कानून के शिकंजे में आ गया है, जो अपराध की दुनिया में खौ़फ पैदा करता है।

 

See also  आगरा: धर्मांतरण गैंग का साजिशकर्ता अब्दुल रहमान दिल्ली से आगरा लाया गया, 14 दिन की रिमांड पर पुलिस
Share This Article
Journalist
Follow:
फैजान पठान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से भी अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement