आगरा। बुधवार को “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस” अवसर पर कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान आगरा द्वारा “महिला सम्मान समारोह” आयोजन किया गया ।
जन शिक्षण संस्थान शिक्षण संस्थान आगरा द्वारा आवास विकास बोदला में संचालित असिस्टेंट ड्रेस मेकर प्रशिक्षण केंद्र पर महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉक्टर संजय शर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम के माध्यम से उत्कृष्ट महिला प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रशिक्षण संचालिका प्रशिक्षण संचालिका श्रीमती निर्मला शर्मा ने अपने वक्तव्य में महिलाओं के अधिकारों के विषय में बताया और बताया महिला दिवस मनाने की आवश्यकता क्यों हुई?
वही टेढ़ी बगिया नरायच में प्रशिक्षण संचालिका श्रीमती सर्विस बघेल ने बताया यदि यदि महिला शिक्षित हो जाए तो वह वह अपने अधिकारों को जान सकती है। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार शर्मा एवं राम गोपाल बघेल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉक्टर संजय शर्मा कार्यक्रम अधिकारी राम गोपाल बघेल, सहायक कार्यक्रम अधिकारी कमल सिंह, नुरुल हुदा अंसारी, कार्यक्रम संचालिका श्रीमती निर्मला शर्मा, सर्वेश बघेल के साथ विभिन्न क्षेत्रों से आई प्रशिक्षिकाएं एवं अनेकों लाभार्थी उपस्थित रहे ।