दबंग ठेकेदार को बचाने की पुरजोर कोशिशें, आईजीआरएस की शिकायत का फर्जी निस्तारण करने का आरोप
आगरा (किरावली) । ब्लॉक अछनेरा अंतर्गत विभिन्न गांवों के सरकारी निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार हावी है। दबंग ठेकेदारों का कॉकस जमकर मनमानी को अंजाम दे रहा है।
आपको बता दें कि गांव ब्यारा में निर्माणाधीन राशन मॉडल शॉप के निर्माण में अनियमितताओं की शिकायत ग्रामीण योगेंद्र कुमार द्वारा विगत दिनों आईजीआरएस पोर्टल पर की गई थी। इसके बाद ब्लॉक अधिकारियों द्वारा संबंधित ठेकेदार को बचाने के लिए मौके कर कार्य रुकवा दिया गया। इसके बाद गुपचुप तरीके से शिकायत का फर्जी तरीके से निस्तारण करते हुए ठेकेदार को पूरी तरह बचने का मौका दे दिया।
अनियमितताओं का संज्ञान लेकर ठेकेदार की जवाबदेही तय करने की जरूरत नहीं समझी गई। शिकायत के निस्तारण में जो तथ्य प्रस्तुत किए गए हैं, शिकायतकर्ता द्वारा इस पर आपत्ति जताई जा रही है। योगेंद्र कुमार ने बताया कि मौके पर पूरी तरह घटिया निर्माण सामग्री से निर्माण हुआ है।
निम्न गुणवत्ता का सीमेंट, डस्ट और ईंटें निर्माण कार्य में प्रयुक्त हुई हैं,जिसका वीडियो भी पूर्व में वायरल हुआ था। पूरा निर्माण ही भ्रष्टाचार की बुनियाद पर हुआ है। इसके बावजूद शिकायत के निस्तारण में कार्य को गुणवत्तापूर्ण दिखाया गया है। मॉडल शॉप के निर्माण में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी। ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी सच्चाई से मुंह मोड़ने में लगे हैं।