फतेहाबाद। समाजवादी पार्टी के निर्देश पर शुक्रवार को सपा नेता हरनारायन वर्मा के आवास पर समाजवादियों ने एकत्रित होकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और उनके किये गए कार्यो को याद किया गया।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान समाजवादी पार्टी जिला सचिव नीरज चक ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है और राजनीतिक जगत में भी अपूरणीय क्षति है।विधानसभा अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने श्रदांजलि देते हुऐ कहा कि धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव जमीन से जुड़े दिग्गज नेता थे उनका निधन अत्यंत दुखद है।
श्रद्धांजलि सभा में नीरज चक ,सौरभ शर्मा, सुनील नीलम, हरनारायन वर्मा ,असलम खान ,विवेक शर्मा ,राजपाल बघेल, नासिर खान, अलीशेर खान ,जीतूं सविता, प्रभात चक ,अरसद खान ,प्रदीप वर्मा आदि थे
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
