आईटी सेल के जिलाध्यक्ष मोइनुद्दीन कुरैशी ने कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि राजवीर सिंह का किया स्वागत 

Sumit Garg
2 Min Read

 

मथुरा . 7 अप्रैल सोमवार को डीग गेट चौराहा आजाद मार्केट कार्यालय पर

आईटी सेल के जिलाध्यक्ष मोइनुद्दीन कुरैशी ने कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि राजवीर सिंह का कार्यकर्ता पदाधिकारी ने स्वागत किया। उन्होंने पार्टी की विचारधाराओं से अवगत कराया आने वाले समय में पार्टी को बहुत ही ऊंचाई पर ले जाना है 2027 में बाबूजी कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर को मुख्यमंत्री बनना है हमारे मंत्री गरीब मजदूर किसानों के मसीहा है और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जांबाज सिपाहियों के अंदर हौसला बढ़ाया और कहा कि इसी तरह से पार्टी के अंदर आप लोग काम करते रहे तो एक दन हमारे मंत्री मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता और कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि राजवीर सिंह ने उन्होंने आश्वासन दिया अगर कोई भी अधिकारी आपका काम ना करें तुरंत अपने पदाधिकारी को बताओ वह आपकी बात सुनेंगे और किसी भी तरीके से कोई दिक्कत आती है तो हम आप लोगों के साथ खड़े हैं। तुरंत मुझसे संपर्क करें और मुझे बताएं कौन पदाधिकारी आपकी बात नहीं सुनना है और कौन अधिकारी आपका काम ना करें और बताया आने वाले 2025 में ज्यादा ताकत से सबलोगों को मेहनत करनी है और कार्यकर्ता को दिशा निर्देश दिए आगे क्या करना है यह समय-समय पर मीटिंग के दौरान सभी कर्यकर्ताओं को बतादया जाएगा प्रोग्राम में मौजूद रहे लोग महानगर अध्यक्ष मुजाहिद कुरैशी, विधानसभा अध्यक्ष मथुरा प्रेम कर्दम. अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष असलम कुरैशी शेरगढ़ वाले, एडवोकेट बंसीलाल, मुईन खान, आसिफ कुरेशी, भोलू पहलवान, वरिष्ठ पत्रकार फैसल कुरैशी, शोएब खान राशिद करैशी आसिफ नावेद कुरैशी दानिश शाहबाज खन

आकाश चंदू कुरैशी फरमान कुरैशी सलीम आसिफ मुल्लाजी शएब कुरैशी चंद मोहम्मद इमरान वसीम चंदा कुरैशी आजाद कुरेशी नन्हे मयां फुरकान अनस हुसैन कादर नाजिम फैजान आसिफ कुरेशी आशिद अली दिनेश ठाकुर राजेंद्र चौधरी पवन कुमार अमरसिंह राजू चौहान लाखन सिंह वीरपाल सचिन चौधरी और सभी लोग मौजूद रहे

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment