इलाज के दौरान युवती की हुई मौत परिजनों ने लगाया गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

शिवम गर्ग,

घिरोर।बुखार आने के बाद छात्रा को प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जा इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई जिसके चलते परिजनों ने डॉक्टरों पर गलत इंजेक्शन लगा दिया जिसके चलते मौत हो गई है।
क्षेत्र के ओय निवासी ग्रीस चंद्र की पुत्री भारती (17) को मंगलवार दोपहरको बुखार आ गया था। जिसके बाद वह घिरोर ले गए जहां उन्होंने करहल रोड़ स्थिति राधा स्वामी हास्पीटल पर भर्ती करा दिया । पिता का आरोप है कि पीलिया की शिकायत बताई थी मंगलवार को 12 बजे भर्ती कराया था। बुधवार दोपहर को महिला चिकत्सक ने गलत इंजेक्शन लगा दिया जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मौत होने के पश्चात चिकित्सक व स्टाफ ने छात्रा का शव बहार निकाल कर अस्पताल से स्टाफ भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

See also  पराली न जलाएं, मुकद्दमा के साथ होगा जुर्माना

About Author

See also  प्राचीन मातारानी के मंदिर में भक्तों ने कराया हवन पूजन, मंदिर में भक्तों ने किया प्रसाद वितरण व कराया कन्या भोज

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.