जाटव समाज उत्थान समिति ने धूमधाम से मनाया बाबू जगजीवन राम का 118वां जन्मदिवस

BRAJESH KUMAR GAUTAM
3 Min Read
जाटव समाज उत्थान समिति ने धूमधाम से मनाया बाबू जगजीवन राम का 118वां जन्मदिवस

आगरा: जाटव समाज उत्थान समिति, आगरा द्वारा बाबू जगजीवन राम का 118वां जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम होटल हावर्ड पार्क प्लाजा के सामने स्थित बाबू जगजीवन राम पार्क में आयोजित किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने बाबू जगजीवन राम के योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने बहुजन समाज के लिए संवैधानिक आधार तैयार किया, वहीं बाबू जगजीवन राम ने उस संवैधानिक नक्शे का सही मायने में कार्यान्वयन किया। बाबू जगजीवन राम ने अपने जीवन भर ब्राह्मणवादी व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष किया और समाज के गरीब व दलित वर्ग के उत्थान के लिए काम किया।

See also  #stopmalgodamproject: ताज नगरी पतन के कगार पर, गलत निर्णय है रेलवे भूमि की नीलामी, मालगोदाम भूमि पर ग्रीन सिटी फॉरेस्ट विकसित हो

राजनीतिक जीवन में 40 वर्षों तक अपने संसदीय क्षेत्र सासाराम से लगातार जीतने वाले बाबू जगजीवन राम ने हमेशा समाज के पिछड़े वर्ग के लिए काम किया। उनके मंत्रालय द्वारा एससी/एसटी बैकलॉग को भरने का कार्य विशेष रूप से महत्वपूर्ण था। इसके अलावा, बाबू जी ने हमेशा कर्मचारी हितों को प्राथमिकता दी और नए-नए कानून बना कर उनके कुपोषण को दूर करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए।

हर साल की तरह, इस साल भी जाटव समाज उत्थान समिति ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बौद्धाचार्य राजा बाबू बौद्ध को “समाज रत्न” सम्मान से नवाजा। राजा बाबू बौद्ध ने अब तक 50 बुद्ध प्रतिमाओं की स्थापना की और 50 नए बौद्ध विहारों का निर्माण कर धम्म के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाई है। उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया।

See also  एक अपराध के लिये दो बार करानी पड़ी आरोपी को जमानत

कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों को भोजन कराया गया। इस आयोजन में पूर्व मंत्री श्री गंगा प्रसाद पुष्कर, वरिष्ठ समाजसेवी श्री करतार सिंह भारतीय, सपा नेता वाजिद निशार, अनुसूचित जाति आयोग, उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य श्री दिनेश भारत, और कई अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे। संचालन विनोद आनंद ने किया।

यह कार्यक्रम समाज के विकास और बाबू जगजीवन राम के योगदान को याद करते हुए उनके संघर्ष और समर्पण को सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।

See also  खेरागढ़ में दुकानों के नीचे मिला दशकों पुराना नाला, सफाई न होने से जलभराव की समस्या; अवैध कब्जों पर कार्रवाई की चुनौती
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement