जैथरा,एटा। कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्र से मोबाइल और नकदी छीनकर भागे दो शोहदों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दबोच लिया। थानाध्यक्ष जैथरा की तत्परता से जहां छात्र-छात्राओं में राहत की सांस है, वहीं आम जनमानस में पुलिस की सकारात्मक छवि बनी है।
गुरुवार को छात्र रोजाना की तरह अभिषेक पुत्र सर्वेश कोचिंग पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में दो शोहदों ने उसे घेर लिया और मोबाइल व जेब में रखे रुपए छीन लिए। छात्र के शोर मचाने से पहले ही दोनों आरोपी मौके से भाग निकले। घटना की जानकारी पीड़ित ने थाने में दी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रीतेश ठाकुर ने फौरन टीम लगाई और तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने 24 घंटे में दोनों शोहदे दबोच लिए गए। उनके पास से लूटा गया मोबाइल और नकदी भी बरामद हो गई।
थानाध्यक्ष रीतेश ठाकुर ने बताया कि दोनों अभियुक्तों की पहचान अंशुल उर्फ शूटर पुत्र रमेश निवासी पिपहरा,आकाश उर्फ टीटू पुत्र अवधपाल निवासी शहादतनगर थाना जैथरा,जिला एटा के रूप में की गई है। लूटा हुआ माल बरामदगी की गई है। अभियुक्तों का मेडिकल परीक्षण करा कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की चर्चा कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा की जा रही है।