छात्र से मोबाइल-नकदी लूटने वाले दबोचे, जैथरा पुलिस ने 24 घंटे में भेजा जेल –

Pradeep Yadav
2 Min Read

जैथरा,एटा। कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्र से मोबाइल और नकदी छीनकर भागे दो शोहदों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दबोच लिया। थानाध्यक्ष जैथरा की तत्परता से जहां छात्र-छात्राओं में राहत की सांस है, वहीं आम जनमानस में पुलिस की सकारात्मक छवि बनी है।

गुरुवार को छात्र रोजाना की तरह अभिषेक पुत्र सर्वेश कोचिंग पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में दो शोहदों ने उसे घेर लिया और मोबाइल व जेब में रखे रुपए छीन लिए। छात्र के शोर मचाने से पहले ही दोनों आरोपी मौके से भाग निकले। घटना की जानकारी पीड़ित ने थाने में दी।

See also  बजरंग दल लिखी गाड़ी में आए युवकों ने पार्किंग ठेकेदार के कर्मी को उठाया, वीडियो वायरल #AgraNews

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रीतेश ठाकुर ने फौरन टीम लगाई और तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने 24 घंटे में दोनों शोहदे दबोच लिए गए। उनके पास से लूटा गया मोबाइल और नकदी भी बरामद हो गई।

थानाध्यक्ष रीतेश ठाकुर ने बताया कि दोनों अभियुक्तों की पहचान अंशुल उर्फ शूटर पुत्र रमेश निवासी पिपहरा,आकाश उर्फ टीटू पुत्र अवधपाल निवासी शहादतनगर थाना जैथरा,जिला एटा के रूप में की गई है। लूटा हुआ माल बरामदगी की गई है। अभियुक्तों का मेडिकल परीक्षण करा कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की चर्चा कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा की जा रही है।

See also  आगरा में रामबरात जनकपुरी को लेकर 11 और 12 अक्टूबर को किया अवकाश घोषित
Share This Article
1 Comment
  • बहुत तेज़ी से फांसी गईं! पुलिस ने 24 घंटे में ही दोनों शोहदों को दबोच लिया, यानी वे जितनी तेज़ी से लूट गए, उतनी ही तेज़ी से पकड़े भी गए! छात्र को राहत मिलने की सांस है, पर पुलिस की तेज़ी की कला भी देखने योग्य है। कुछ लोग लूट कर भाग जाते हैं, कुछ पुलिस उन्हें फांसने में सबसे तेज़ होते हैं! बहुत ही सार्थक प्रयास!ai remove watermark

Leave a Reply to ai remove watermark Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement