झांसी: ARTO की स्कॉर्पियो को टैंकर ने मारी टक्कर, अधिकारी और ड्राइवर घायल; RTO मौके पर पहुंचे

Dharmender Singh Malik
5 Min Read
झांसी: ARTO की स्कॉर्पियो को टैंकर ने मारी टक्कर, अधिकारी और ड्राइवर घायल; RTO मौके पर पहुंचे

झांसी, उत्तर प्रदेश, सुल्तान आब्दी: झांसी में परिवहन विभाग के ARTO की गाड़ी में टैंकर चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे गाड़ी में बैठे ARTO सुजीत कुमार और उनका ड्राइवर घायल हो गए हैं। यहां साथी सुरक्षा कर्मियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां उन्हें इलाज दिया जा रहा है। मौके पर RTO समेत विभाग के अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं।

मंगलवार को ARTO प्रवर्तन डॉ. सुजीत सिंह अपने हमराहियों के साथ झांसी-कानपुर हाइवे के किनारे अपनी स्कॉर्पियो के साथ खड़े थे। वहीं, सिपाही वाहन रोक रहे थे। इसी बीच LPG लिक्विड का एक टैंकर वहां तेजी से पहुंचा और जबतक वह टैंकर रोकता पीछे से ARTO की स्कॉर्पियो से टकरा गया। इससे कार में बैठे ARTO और उनका ड्राइवर घायल हो गया। यहां सिपाहियों ने पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर बुलाया। इसके बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। यहां सूचना मिलते ही RTO एके त्रिवेदी भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। यहां उन्होंने घायलों की जानकारी करते हुए इलाज की व्यवस्था की। RTO ने बताया कि अधिकारी और उनके ड्राइवर को मामूली चोट लगी है। टैंकर चालक समय पर ब्रेक नहीं लगा सका, जिसके चलते वह हादसा हो गया फिलहाल सभी सुरक्षित हैं

See also  थाना अहिरौली पुलिस ने पाक्सो एक्ट में नामजद आरोपी को किया गिरफ्तार

: झांसी में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा उस वक्त टल गया, जब परिवहन विभाग के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (ARTO) प्रवर्तन डॉ. सुजीत सिंह की सरकारी गाड़ी को एक एलपीजी लिक्विड टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ARTO सुजीत कुमार और उनके ड्राइवर घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। यह घटना झांसी-कानपुर हाईवे पर उस समय हुई जब ARTO अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को ARTO प्रवर्तन डॉ. सुजीत सिंह अपने हमराहियों (सुरक्षाकर्मियों) के साथ झांसी-कानपुर हाईवे के किनारे अपनी सरकारी स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ खड़े थे। उनकी टीम के सिपाही वहां से गुजर रहे वाहनों को रोककर नियमित चेकिंग कर रहे थे।

See also  Agra News: कॉर्पोरेट भवनों की तर्ज पर होगा सीकरी थाने का विकास

इसी दौरान, पीछे से आ रहा एलपीजी लिक्विड से भरा एक तेज रफ्तार टैंकर वहां पहुंचा। टैंकर चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन किसी कारणवश वह समय पर वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और सीधे ARTO की खड़ी स्कॉर्पियो से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

ARTO और ड्राइवर को लगी चोटें, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

 

टैंकर की टक्कर से स्कॉर्पियो में बैठे ARTO डॉ. सुजीत सिंह और उनके ड्राइवर को चोटें आईं। घटनास्थल पर मौजूद साथी सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आनन-फानन में घायल ARTO और उनके ड्राइवर को इलाज के लिए झांसी के मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

RTO एके त्रिवेदी पहुंचे मेडिकल कॉलेज, जाना घायलों का हाल

घटना की खबर मिलते ही झांसी के संभागीय परिवहन अधिकारी (RTO) एके त्रिवेदी भी तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। उन्होंने घायलों, डॉ. सुजीत सिंह और उनके ड्राइवर का हालचाल जाना और उनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की। RTO एके त्रिवेदी ने बताया कि अधिकारी और उनके ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं और वे खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि टैंकर चालक समय पर ब्रेक नहीं लगा सका, जिसके चलते यह हादसा हो गया। फिलहाल सभी सुरक्षित हैं।

See also  एकाग्रता, अनुशासन और आत्मविकास की पाठशाला बना डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल – 'मंथन' रहा ऐतिहासिक

टैंकर चालक के खिलाफ होगी कार्रवाई

पुलिस ने घटनास्थल पर टैंकर को कब्जे में ले लिया है और चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर हाईवे पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग के खतरों को उजागर किया है। परिवहन विभाग के अधिकारी स्वयं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन सुनिश्चित करवाते हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं यह दर्शाती हैं कि जागरूकता और प्रवर्तन के बावजूद सड़क दुर्घटनाएं एक गंभीर चुनौती बनी हुई हैं।

See also  Agra News: कॉर्पोरेट भवनों की तर्ज पर होगा सीकरी थाने का विकास
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement