झांसी बनेगा हुनर का हब: बुंदेलखंड में पहली बार IWP Academy की शुरुआत

Faizan Khan
Faizan Khan - Journalist
3 Min Read
झांसी बनेगा हुनर का हब: बुंदेलखंड में पहली बार IWP Academy की शुरुआत

झांसी: बुंदेलखंड के युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा देने के उद्देश्य से झांसी में IWP Academy (इंटरनेशनल वीमेन पॉलिटेक्निक) की शुरुआत हो गई है। मनस्विन टावर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा की गई, जहां बताया गया कि यह संस्थान बुंदेलखंड के युवाओं के लिए कौशल विकास का एक नया केंद्र बनेगा।

यह पहल मनस्विन मुकेश गुप्ता के नेतृत्व में शुरू की गई है। IWP Academy पिछले 26 वर्षों से कौशल शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा है और अब तक 30,000 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित कर चुका है। अब यह संस्थान मनस्विन ग्रुप के साथ मिलकर झांसी में फैशन, ब्यूटी, इंटीरियर डिजाइन, फाइन आर्ट्स, ग्राफिक डिजाइन, फोटोग्राफी और डिजिटल मार्केटिंग जैसे दर्जनों कोर्स शुरू कर रहा है।

See also  धनौली में निकली भव्य श्रीराम शोभायात्रा, घर-घर वितरित किए गए पूजित अक्षत

सरकारी मान्यता और अकादमिक साझेदारी

IWP Academy को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) से मान्यता मिली हुई है, जिससे यह भारत सरकार के 15 करोड़ नागरिकों को कौशल शिक्षा देने के लक्ष्य में योगदान दे रहा है। इसके साथ ही, मंगलायतन विश्वविद्यालय और सुभारती विश्वविद्यालय के साथ इसकी अकादमिक साझेदारी है, जिससे छात्र यहां से डिग्री और मास्टर्स कोर्स भी कर सकते हैं।

रोजगार और आत्मनिर्भरता पर जोर

मानस गुप्ता ने कहा, “अब समय आ गया है कि हम झांसी की प्रतिभा को सिर्फ पहचानें नहीं, बल्कि उन्हें तराशकर अंतर्राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाएं।” उन्होंने बताया कि IWP झांसी का लक्ष्य युवाओं को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाना है, जिससे झांसी एक स्किल हब के रूप में विकसित हो सके।

See also  Agra Breaking News : आगरा के ज़ोनल पार्क का नाम बदलेगा, अब होगा गीता गोविंद वाटिका

यह संस्थान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कोर्स, किफायती फीस, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, इंटर्नशिप और प्लेसमेंट सपोर्ट जैसी सुविधाएँ देगा। इसके अलावा, छात्रों को दुबई और लंदन जैसे शहरों में इंडस्ट्री इवेंट्स में भाग लेने का मौका भी मिलेगा।

IWP Academy के केंद्र पहले से ही दिल्ली, गाजियाबाद और फरीदाबाद जैसे प्रमुख शहरों में सफलतापूर्वक चल रहे हैं। अब झांसी के युवाओं को भी वही अवसर और पहचान मिलेगी। 5 अगस्त से एप्टेक कंप्यूटर के मनस्विन टावर कैंपस में इन कोर्सेस की शुरुआत हो रही है।

 

 

 

 

 

See also  पाकिस्तान से इस नेता को मिल रही जान से मरने की धमकी; पुलिस से की शिकायत
Share This Article
Journalist
Follow:
फैजान खान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement