झांसी: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 25वां जिला सम्मेलन संपन्न, रामचरन बने सचिव

Faizan Pathan
Faizan Pathan - Journalist
3 Min Read
झांसी: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 25वां जिला सम्मेलन संपन्न, रामचरन बने सचिव

झांसी, सुल्तान आब्दी: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) की झांसी इकाई का 25वां जिला सम्मेलन आज पार्टी कार्यालय में का. ओम प्रकाश तिवारी और का. विद्या की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में पार्टी की नई जिला कार्यकारिणी का भी चुनाव किया गया।

संविधान की रक्षा और रोजगार पर जोर

जिला सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में पर्यवेक्षक का. अमित यादव ने जोर देकर कहा कि आज के समय में केवल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ही देश के संविधान, महिलाओं की सुरक्षा, बेरोजगारों को रोजगार और समान शिक्षा नीति के लिए सड़क पर उतरकर संघर्ष कर रही है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार देश की सरकारी नौकरियों और संस्थाओं का निजीकरण कर उन्हें पूंजीपतियों के हवाले कर रही है, जिससे गरीब जनता का शोषण हो रहा है।

See also  झांसी पुलिस का बदमाशों पर शिकंजा: अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, गैंग सरगना शाहरुख राईन मुठभेड़ में गिरफ्तार

का. यादव ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार भले ही पांच किलो राशन दे रही हो, लेकिन रोजमर्रा की वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर गरीबों से तीन गुना अधिक वसूल रही है। उन्होंने महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार रोजाना हो रहे सैकड़ों मौन और हिंसक अपराधों को रोकने में विफल रही है।

झांसी में बिजली संकट और भ्रष्टाचार का मुद्दा

पार्टी के जिला सचिव शिरोमन सिंह ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार की शिक्षा नीति पर सवाल उठाए, यह कहते हुए कि वह नौनिहालों को एक समान शिक्षा नहीं दे रही है। उन्होंने भ्रष्टाचार पर भी बात की और कहा कि सभी विभागों में ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के बावजूद जनता के काम बिना सुविधा शुल्क के नहीं हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने झांसी जिले में बिजली की ‘आँख मिचौली’ (अनियमित आपूर्ति) से जनता को हो रही परेशानी का भी जिक्र किया।

See also  विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटकों का किया सम्मान

सम्मेलन का आरंभ ओम प्रकाश तिवारी द्वारा पार्टी ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसके बाद शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई।

नई कार्यकारिणी का चुनाव

सम्मेलन में सर्वसम्मति से रामचरन को जिला सचिव निर्वाचित किया गया, जबकि प्रेमनारायण परिहार और राम प्रकाश राजपूत सहसचिव चुने गए।

इस अवसर पर का. के.जी. श्याम सिंह, गजेंद्र सिंह, लक्ष्मीनारायण, रामराजा, महेंद्र सिंह, कमलापति सहित कई अन्य पार्टी सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे। यह सम्मेलन पार्टी की भविष्य की रणनीति और जनहित के मुद्दों पर संघर्ष की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण रहा।

 

See also  आगरा में कुमार विश्वास का बयान: ‘बेटियों को दोस्त बनाएं, कोई और कंधा देगा तो बेटी सूटकेस में...’
Share This Article
Journalist
Follow:
फैजान पठान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से भी अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement