झाँसी: मृदुल चौधरी ने संभाला जिलाधिकारी का पदभार, विकास और पेयजल आपूर्ति पर रहेगा विशेष ध्यान

Jagannath Prasad
2 Min Read
नव नियुक्त जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी जिला कोषागार में अपना कार्यभार ग्रहण करते हुए।

झाँसी: नव नियुक्त जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने आज शाम 7 बजे कलेक्ट्रेट स्थित जिला कोषागार पहुंचकर जनपद झाँसी के जिलाधिकारी के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। वर्ष 2014 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी श्री मृदुल चौधरी इससे पहले जनपद महोबा में जिलाधिकारी के पद पर सफलतापूर्वक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जिला कोषागार में कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए।

कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नवागत जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि शासन के स्पष्ट निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आम जनमानस को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं और योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही, उन्होंने जनपद में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को तीव्र गति से निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कराने की अपनी प्रतिबद्धता भी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने जनपद में सभी नागरिकों तक निर्बाध और शत-प्रतिशत पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

See also  इरादतनगर पुलिस ने पत्नी के हत्यारे को किया गिरफ्तार, दराती बरामद

श्री मृदुल चौधरी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में संचालित सभी विकास परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जाएगा और जनपद के सभी नागरिकों के सक्रिय सहयोग और समन्वय से शासन की जनकल्याणकारी नीतियों को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने का कार्य किया जाएगा।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्याय) श्रीमती श्यामलता आनंद, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री वरुण कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) श्री योगेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद कुमार झा, उपजिलाधिकारी (झाँसी) सुश्री देवयानी, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री अनिल कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक नगर श्री ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती स्नेहा तिवारी सहित जिले के अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे और उन्होंने नवागत जिलाधिकारी को अपनी शुभकामनाएं दीं।

See also  मौत को दावत देता चौकी सराय ख्वाजा से सटा यह शौचालय, क्या आगरा नगर निगम कर रहा हे किसी बड़ी घटना का इंतजार.?
Share This Article
Leave a comment