आगरा: रेलयात्रा अब सुरक्षित नहीं रही। मथुरा से आगरा के बीच एक बार फिर अपराधियों ने चलती ट्रेन को निशाना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। 12486 नांदेड़ एक्सप्रेस से सफर कर रहे झांसी निवासी एक युवक पर उस वक्त हमला हुआ, जब वह दरवाजे से बाहर देख रहा था। ट्रैक किनारे घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसके सिर पर पत्थर मारा और उसका मोबाइल लेकर फरार हो गए।
झांसी के यात्री पर जानलेवा हमला

घायल युवक को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतारकर इलाज के लिए भेजा गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह घटना ट्रेन के मथुरा से आगरा के बीच हुई, जहाँ पहले भी कई बार यात्रियों को इसी तरह निशाना बनाया जा चुका है।
रेलवे सुरक्षा पर गंभीर सवाल

रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद कोई ठोस समाधान नजर नहीं आ रहा। इस घटना की जानकारी पीड़ित यात्री ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर दी, जिससे समय रहते सहायता मिल सकी।
