झाँसी, उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
झांसी महिला क्रिकेट टीम ने सागर को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दीक्षा यादव शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच बनीं।
घुवारा (जिला छतरपुर, म.प्र.) में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विश्व चैंपियन क्रांति गौड़ के गृहगांव में स्व. कुंवर राज बहादुर सिंह बुंदेला की पुण्य स्मृति में राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ स्वयं क्रांति गौड़ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
उद्घाटन मैच मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, झांसी और सागर के बीच खेला गया। सागर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया। झांसी टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए।
झांसी की दीक्षा यादव ने सर्वाधिक 45 रन, आशी ने 15 रन और श्रद्धा शर्मा ने 22 रन का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सागर टीम 12 ओवर में 6 विकेट खोकर केवल 60 रन ही बना सकी।
झांसी की ओर से सैंडली शर्मा ने 2 विकेट, जबकि आस्था और सुप्रिया ने 1-1 विकेट हासिल किया।
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, झांसी की खिलाड़ी दीक्षा यादव को उनके शानदार प्रदर्शन पर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टीम के एन.आई.एस. क्रिकेट प्रशिक्षक नितेश कुमार राज ने बताया कि विश्व चैंपियन क्रांति गौड़ से मुलाकात कर झांसी की खिलाड़ी बेहद उत्साहित हुईं।
प्रतियोगिता में झांसी, सागर, छतरपुर और घुवारा की टीमों ने भाग लिया।
