आगरा, । महामना मालवीय मिशन आगरा संभाग एवं सहकार भारती आगरा मंडल के संयुक्त कैंप कार्यालय का शुभारंभ शनिवार को न्यू आगरा स्थित समृद्ध सागर अपार्टमेंट में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री पूरन डाबर, चेयरमैन, फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद, भारत सरकार, नई दिल्ली ने कार्यालय का उद्घाटन किया। राकेश शुक्ला महासचिव महामना मालवीय मिशन एवं विभाग संयोजक सहकार भारती आगरा मंडल सबका स्वागत किया और पूरी व्यवस्था सँभाली।
कार्यक्रम के दौरान पूरन डाबर जी को भारत सरकार में चेयरमैन बनाए जाने पर मिशन परिवार की ओर से सम्मानित भी किया गया। राकेश शुक्ला ने पुष्पगुच्छ, शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएँ दी गईं।
शुभारंभ अवसर पर वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सहकारिता, स्वदेशी उद्योगों एवं युवाओं में सांस्कृतिक चेतना के विस्तार की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में पौधरोपण एवं पर्यावरणीय संकल्प लिया गया।
विशिष्ट अतिथियों में प्रो. वेद प्रकाश त्रिपाठी (प्रो-वाइस चांसलर), प्रो. वी. के. सिंह, प्रो. डी.सी. मिश्रा, प्रो. शोभनाथ जैसल, प्रो. संतोष कुलश्रेष्ठ, प्रो. नीलम यादव, श्री प्रभाकर शर्मा (असिस्टेंट कमिश्नर) प्रो अमिता त्रिपाठी अमित लवानिया चतुर्भुज तिवारी श्रीमती श्रुति सिन्हा (राजभाषा विभाग, नई दिल्ली), श्री चंद्र शेखर शर्मा, श्री संजय गोयल (पर्यावरण प्रकोष्ठ) ,दुर्गेश पाण्डेय, संध्या बघेल, प्रियंका चौहान, राखी कुशवाहा, बंटी, सुशील आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संयोजन महामना मिशन आगरा संभाग के महासचिव एवं सहकार भारती आगरा मंडल के विभाग संयोजक श्री राकेश शुक्ला ने किया।