होली पर जुम्मे की नमाज दोपहर 2:30 बजे होगी

Shamim Siddique
1 Min Read
होली पर जुम्मे की नमाज दोपहर 2:30 बजे होगी

Agra News, फतेहपुर सीकरी: होली के त्योहार और जुम्मे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण, फतेहपुर सीकरी थाना परिसर में मुस्लिम धर्मगुरुओं की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि शहर और देहात की सभी मस्जिदों में जुम्मे की नमाज दोपहर 2:30 बजे अदा की जाएगी।

बैठक का आयोजन

प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया की अध्यक्षता में मुस्लिम धर्म स्थलों के मौलवी, हाफिज, मौलाना और अन्य धर्मगुरुओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य होली और जुम्मे की नमाज एक ही दिन होने के कारण सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना था।

See also  आगरा में राहुल गांधी की यात्रा में अखिलेश यादव शामिल: क्या होगा असर?

समय का निर्धारण

बैठक में सर्वसम्मति से सभी मस्जिदों में जुम्मे की नमाज का समय दोपहर 2:30 बजे निर्धारित किया गया। इसके अलावा, पुलिस प्रशासन ने यह भी हिदायत दी है कि दोपहर 1:00 बजे के बाद होली का हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

बैठक में हाजी बदरूद्दीन कुरैशी, रमजान उस्मानी, घसीटा मेंबर, साबिर कुरेशी, शहीदों मेंबर, हाशिम जाजौली, फरीद खान सामरा, इलियास पतसाल, जौहर अली, हाफिज नूर आलम, इमामुद्दीन, आशिक, रेहान, हसन खान, असलम नगर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

See also  मोदी से माया तक? भाजपा-रालोद गठबंधन से सपा की बेचैनी, मथुरा की सियासत बदली, हेमा मालिनी के भविष्य का क्या?, जयंत यहाँ से लड़ सकते हैं चुनाव
Share This Article
Leave a comment