आगरा – शमसाबाद। नवरात्रे आ रहे हैं जगतजननी मां कैला देवी दर्शन हेतु लाखों की संख्या में श्रद्धालु पैदल करौली राज को जाते हैं इन्ही पैदल श्रद्धालुओं की सेवा हेतु पिछले पच्चीस बर्षों से शमसाबाद के निवासियों द्वारा *पांच दिवसीय भंडारे एवं मेडीकल कैंप* का आयोजन खानुआ चैक पोस्ट रूपवास पर किया जाता रहा है । इसी सेवार्थ आज एक वाहन आलू ,आटा , रिफाइंड , आदि से भरकर भंडारा स्थल को रवाना हुआ । समिति के सदस्य पवन अग्रवाल ने वताया पांचो दिन पैदल श्रृद्धालुओं को खाने पीने और सोने के साथ साथ डाक्टरों की टीम द्वारा हर प्रकार की बीमारी की दवा की सुविधा दी जाती है एवं मरहम पट्टी की जाती है । टीम में मुन्नालाल खरे , अमरीश गुप्ता , कुंजविहारी अग्रवाल, नैमीचंद कुशवाह , राधाकिशन वर्मा , संजय जैन , जसवंत वर्मा , सत्यदेव आर्य , विनीत शर्मा , आदि रहे ।