कानपुर के पनकी थानाक्षेत्र के गोपालपुर पतरसा में रविवार को एक शिक्षक की कमरे में जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान दयाराम (45) के रूप में हुई है। दयाराम फतेहपुर जिले के रहने वाले थे और कानपुर देहात में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दयाराम के भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में दयाराम के भाई ने बताया कि रविवार को दयाराम को संजीव नाम के व्यक्ति का फोन आया था। इसके बाद दयाराम संजीव के कहने पर गोपालपुर पतरसा गए थे। दयाराम की पत्नी और उसका मित्र पवन भी वहां मौजूद थे।
दयाराम के भाई का आरोप है कि संजीव, दयाराम की पत्नी और पवन ने मिलकर दयाराम को जला दिया। पुलिस ने आरोपी संजीव को हिरासत में ले लिया है। संजीव के बार-बार बयान बदलने से हत्या की आशंका और बढ़ गई है।
डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें रवाना की गई हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ
पुलिस अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं कर पाई है। हालांकि, दयाराम के भाई ने बताया कि दयाराम का अपनी पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा था। दोनों का मामला कोर्ट में भी चल रहा था। इस कारण हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद का कारण हो सकता है।
पुलिस ने दयाराम की पत्नी, उसके मित्र पवन और संजीव से पूछताछ की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।