केदारनाथ के गौरी कुंड रोजी रोटी कमाने के लिए गए थे, रात सोते समय हुआ हादसा
फतेहपुर सीकरी केदारनाथ यात्रा मार्ग मैं गौरीकुंड पर हुए लैंडस्लाइड मैं लापता 19 लोगों में दो जने विनोद खानवा रूपवास और मुलायम थाना फतेहपुर सीकरी के गांव सै नपुर रोजी-रोटी कमाने के लिए गए हुए थे वहां पर माला और तस्वीर बेचा करते थे अचानक आए लैंडस्लाइड ने दुकानों व होटलों में सोए हुए 19 लोग बह गए उक्त घटना की सूचना पीड़ित परिवार को गौरीकुंड से जवाहर द्वारा दी गई सूचना मिलते ही दोनों ही परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है
बताते चलें कि विनोद खानवा के गांव नगला बंजारा थाना रूपवास और थाना फतेहपुर सीकरी के गांव चैनपुर के नगला बंजारा निवासी मुलायम जीजा साले हैं रोजी रोजी कमाने के लिए गत माह पूर्व ही माला और तस्वीर बेचने के कार्य कर रहे थे बृहस्पतिवार रात को गौरीकुंड के समीप होटलों के पास अपनी दुकानों में सोए हुए थे यकायक लैंडस्लाइड मैं होटल व दुकानों समेत 19 लोग लापता हो गए जवाहर ने घटनास्थल से बताया के प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कार्य जारी है कुछ लोगों के 4 शव बरामद भी कर लिए गए हैं अन्य की खोज जारी है परंतु मुलायम और विनोद का अभी कोई सुराग नहीं लग सका है वही पीड़ित परिवार को धैर्य एवं सांत्वना देने वालों की भीड़ जमा हो रही है