खेरागढ़। मंडी समिति ग्राउंड पर आयोजित खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महासंग्राम 2026 का फाइनल मुकाबला खेल, उत्साह और भव्यता का अद्भुत संगम बन गया। 17वें दिन खेले गए महामुकाबले में हिरौड़ा ग्राम पंचायत की टीम ने अनुशासित प्रदर्शन और बेहतरीन रणनीति के बल पर इरादतनगर न्याय पंचायत को 103 रन के विशाल अंतर से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच के दौरान मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा और हर चौके-छक्के पर तालियों की गूंज ने आयोजन की गरिमा को और ऊंचा किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हिरौड़ा ग्राम पंचायत की टीम ने 15-15 ओवरों के मुकाबले में संतुलित और आक्रामक बल्लेबाजी का परिचय देते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 173 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इरादतनगर न्याय पंचायत की टीम हिरौड़ा की सधी हुई, अनुशासित और घातक गेंदबाजी के सामने पूरी तरह बेबस नजर आई और 70 रन पर ही ढेर हो गई। इस तरह हिरौड़ा ग्राम पंचायत ने एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज कर खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महासंग्राम 2026 की चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। फाइनल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लवकुश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

समापन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया ने आयोजन समिति के चेयरमैन सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ की प्रशंसा करते हुए कहा,
“चेयरमैन सुधीर गर्ग के नेतृत्व में आयोजित यह क्रिकेट महासंग्राम न केवल खेल आयोजन है, बल्कि ग्रामीण प्रतिभाओं को संवारने का एक सशक्त अभियान है। इस प्रकार के आयोजन युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं।”
पूर्व रणजी खिलाड़ी के.के. उपाध्याय ने कहा,
“चेयरमैन सुधीर गर्ग द्वारा इतने सुव्यवस्थित और भव्य स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय है। यहां खिलाड़ियों में जो जज़्बा और प्रतिभा देखने को मिली है, वह भविष्य के बेहतरीन क्रिकेटरों का संकेत है।”
आयोजन समिति के चेयरमैन सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ (चेयरमैन, खेरागढ़) ने कहा,
“खेरागढ़ क्षेत्र के युवाओं को खेलों से जोड़कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देना हमारा संकल्प है। क्रिकेट महासंग्राम के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया गया है और भविष्य में इसे और व्यापक रूप दिया जाएगा।”

समापन अवसर पर विजेता हिरौड़ा ग्राम पंचायत को ट्रॉफी के साथ ₹51,000 तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं ₹31,000 की नकद राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर चौ. तपेश जैन, मेघराज सोलंकी, सहदेव शर्मा, जेडआरयूसीसी सदस्य महेश गर्ग, अनिल शर्मा, अशोक रावत, सुरेंद्र लवानिया, विजयपाल सिकरवार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
