खेरागढ़। खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महासंग्राम के सोलहवें दिन मंडी समिति ग्राउंड पर सेमीफाइनल मुकाबलों का भव्य आगाज़ हुआ। दर्शकों की भारी भीड़ और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने पूरे मैदान को क्रिकेट के रंग में रंग दिया।
पहला सेमीफाइनल मुकाबला इरादतनगर न्याय पंचायत और खेरागढ़ नगर पंचायत के बीच खेला गया। टॉस जीतकर खेरागढ़ नगर पंचायत ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। 15-15 ओवरों के इस मुकाबले में इरादतनगर की सधी हुई गेंदबाजी के सामने खेरागढ़ की टीम 145 रन पर सिमट गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इरादतनगर न्याय पंचायत की टीम ने संतुलित और आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया। शानदार प्रदर्शन के लिए इरादतनगर के भंडारी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मैच के समापन पर आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं चेयरमैन खेरागढ़ सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ ने विजेता टीम को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध पूर्व रणजी क्रिकेटर एवं कोच उवैद कमाल, उनकी धर्मपत्नी कॉर्क बॉल प्लेयर फरीदा कमाल, राजपुरोहित लक्ष्मी नारायण शास्त्री (सोनिगा वाले), राजू लवानिया सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि उवैद कमाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि “खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महासंग्राम जैसे आयोजनों से ग्रामीण और कस्बाई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का सशक्त मंच मिलता है। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ के नेतृत्व में यह टूर्नामेंट बेहद अनुशासित और उच्च स्तर का आयोजित हो रहा है, जो युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करता है।”
टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। जैसे-जैसे प्रतियोगिता अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है, मुकाबलों का रोमांच और प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ती जा रही है।
खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महासंग्राम: सोलहवें दिन सेमीफाइनल का रोमांच, इरादतनगर न्याय पंचायत फाइनल में
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment
