खेरागढ़ दुष्कर्म कांड: पुलिस की लापरवाही पर सांसद राजकुमार चाहर का फूटा गुस्सा, पीड़ित परिवार को 1 लाख की मदद का ऐलान

Sumit Garg
2 Min Read
खेरागढ़ दुष्कर्म कांड: पुलिस की लापरवाही पर सांसद राजकुमार चाहर का फूटा गुस्सा, पीड़ित परिवार को 1 लाख की मदद का ऐलान

आगरा: खेरागढ़ में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीसीपी वेस्ट से बात की और त्वरित कार्रवाई की मांग की। शनिवार सुबह सांसद चाहर पीड़ित परिवार से मिलने उनके गांव पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

पीड़ित परिवार से मिले सांसद, पुलिस को लगाई फटकार

सांसद राजकुमार चाहर ने पीड़ित परिवार से घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से फोन पर बात कर पूछताछ की और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए। पीड़ित किशोरी को प्राथमिक उपचार न मिलने की शिकायत पर सांसद ने डीसीपी वेस्ट से बात कर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर थाना प्रभारी को बुलाकर तुरंत आरोपी की गिरफ्तारी और साक्ष्य जुटाने के आदेश दिए।

See also  आगरा,थाने से थोड़ी दूरी पर चोरी, 36 घंटे बाद भी अछनेरा पुलिस खाली हाथ, पूर्व में भी दो बाइक चोरी की घटनाएं सीसीटीवी में चोर का चेहरा दिखा साफ,पुलिस कार्यवाही का नतीजा शून्य

बच्चों की दुर्दशा देख भावुक हुए सांसद

सांसद चाहर ने पीड़ित परिवार के बच्चों से बातचीत की। बच्चों ने बताया कि वे कभी स्कूल नहीं गए और घर में बिजली न होने के कारण उन्हें बाहर सोना पड़ता है। बच्चों की दुर्दशा देखकर सांसद भावुक हो गए। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़िता को हर हाल में न्याय मिलेगा।

पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और भरण-पोषण का आश्वासन

सांसद राजकुमार चाहर ने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने उपजिलाधिकारी खेरागढ़ ऋषि राव को परिवार के भरण-पोषण के लिए आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश भी दिए।

See also  20 किलो गांजा के साथ चार तस्कर को किया गिरफ्तार, एक फरार

क्षेत्रीय अधिकारियों और भाजपा नेताओं की मौजूदगी

इस दौरान भाजपा जिला प्रभारी अमित वाल्मीकि, उपजिलाधिकारी ऋषि राव, चेयरमैन सुधीर गर्ग, जिला उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, पुरुषोत्तम सिकरवार, कपिल जिंदल, सतेंद्र यादव, महेश गर्ग, मोहन गोयल, दानवीर परमार, हरीश त्यागी, जितेंद्र राजपूत, राम बाबू सहित कई क्षेत्रीय अधिकारी और भाजपा नेता मौजूद रहे।

See also  महापौर हेमलता दिवाकर ने नगर आयुक्त के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, सहायक अभियंता के खिलाफ जांच की मांग
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement