अछनेरा। मुहर्रम की नवीं तारीख को कस्बा अछनेरा में शहीद-ए-कर्बला इमाम हुसैन की याद में अकीदत के साथ ताज़िए रखे गए और परंपरागत तरीके से उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र में गम और श्रद्धा का माहौल बना रहा।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि कर्बला की जंग अन्याय के खिलाफ संघर्ष और बलिदान की सबसे बड़ी मिसाल है। इमाम हुसैन ने इंसानियत, हक और सच्चाई के लिए जान देकर जो इतिहास रचा, वह आज भी समूचे मानव समाज को प्रेरणा देता है।इस मौके पर वकील अहमद, जाकिर सभासद, आरिफ मेंबर, हासिम भाई, शानू सभासद, जितेंद्र करदम, इमरान कुरैशी, काका हजरती, रहीस खान, इस्हाक अल्वी, राजू अल्वी, मास्टर कली, मुल्ला समेत अनेक लोग मौजूद रहे। आयोजन शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुआ।