झांसी: मामूली कहासुनी में खूनी संघर्ष, कांडौर गांव में 10 लोग गंभीर घायल

BRAJESH KUMAR GAUTAM
3 Min Read

झांसी, सुल्तान आब्दी: झांसी के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कांडौर में एक मामूली कहासुनी ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस विवाद में दोनों पक्षों के कुल 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों पक्षों ने थाना पुलिस को लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने सभी घायलों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए नजदीकी मोठ ट्रामा सेंटर भेजा है और मामले की जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, कांडौर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ।

पहले पक्ष के पुष्पेंद्र का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग शराब के नशे में थे और गाली-गलौज कर रहे थे। जब उन्हें गाली देने से रोका गया, तो सभी ने मिलकर उनकी मारपीट कर दी। इस मारपीट में पुष्पेंद्र के साथ 21 वर्षीय अभय और 31 वर्षीय पंकज भी घायल हुए हैं।

See also  हारी झंडी दिखा कर शुरू हुआ जल जीवन व स्वच्छ भारत मिशन

वहीं, दूसरे पक्ष के उदयपाल का आरोप है कि उनके रिश्तेदारों ने पहले पक्ष के लोगों से पानी की मोटर खरीदी थी। उनके रिश्तेदार उस मोटर का रस्सा लेने आए थे, इसी बात को लेकर पहला पक्ष गाली-गलौज करने लगा। जब गाली देने से रोका गया, तो कथित तौर पर उसी रस्से और लाठी-डंडों से उनकी जमकर पिटाई कर दी गई। इस घटना में उदयपाल के साथ 18 वर्षीय मोनू, 44 वर्षीय कमलेश, 45 वर्षीय कमलेश की पत्नी अखिलेश, 45 वर्षीय मुन्नी देवी, 17 वर्षीय पंकज और 40 वर्षीय सीमा गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।

पुलिस कर रही मामले की जांच

फिलहाल, इस संघर्ष में दोनों पक्षों से कुल 10 लोग घायल हुए हैं। दोनों ही पक्षों ने शाहजहांपुर थाना पुलिस को लिखित शिकायती पत्र सौंप दिए हैं। पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है और विवाद की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

See also  युवाओं को राष्ट्र की मुख्य धारा में जोड़ती है एनसीसी

दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

See also  Agra News: स्कूल में समय पर नहीं पहुंचते शिक्षक, स्कूल पर ताला लटका देख वापस लौटते हैं स्कूली बच्चे
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement