सुमित गर्ग अग्रभारत,
शोभायात्रा का जगह जगह हर समाज ने किया स्वागत
शोभायात्रा में भगवान श्रीराम व राधा कृष्ण की झांकी रही आकर्षण का केंद्र
खेरागढ़:-हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षत्रिय समाज ने खेरागढ़ कस्बे में बड़े धूमधाम से निकाली श्रीराम की शोभायात्रा।
शोभायात्रा का शुभारंभ तहसीलदार खैरागढ़ मांधाता प्रताप सिंह ने भगवान श्रीराम की आरती कर किया गया। शोभायात्रा यात्रा देवी के मंदिर से प्रारंभ होकर दीपशिखा पेट्रोल पंप से होते हुए बाईपास रोड़,जिला परिषद मार्किट,सब्जी मंडी, उंटगिर रोड़ होते हुए सैंया रोड़ केनरा बैंक के पास पहुँची। शोभायात्रा का चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू,महिला मोर्चा की जिलाउपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा गर्ग और परशुराम सेवा समिति द्वारा भगवान श्रीराम की आरती कर समस्त क्षत्रिय समाज व बाहर से आये हुए आगुन्तको का स्वागत किया। वही शोभायात्रा का जगह जगह हर समाज के वर्ग के लोगो ने भी आरती कर स्वागत व सम्मान किया।
शोभायात्रा में भगवान श्री गणेश,भगवान श्रीराम,राधा कृष्ण,भोले बाबा,सहित एक दर्जन झांकिया शामिल रही। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम व राधा कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
शोभायात्रा का समापन केनरा बैंक के पास समापन हुआ। वही क्षत्रीय समाज द्वारा मंच द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान:-एसीपी महेश कुमार,थाना अध्यक्ष देवकरन सिंह,डॉ रामलखन सिंह,नेत्रपाल सिंह,प्रमोद तोमर,केदार सिंह सिकरवार,ओमवीर सिंह,राजकुमार,प्रेमपाल,लोकेश,गुड्डू,बच्चू सिंह,मनोज तोमर,सचिन गोयल,अनिल वित्थरिया,जोगेंद्र सिकरवार,जोगेंद्र परमार,मनीष तोमर,आकाश चौहान,नवीन राजावत, अवधेश परमार,हरिभान सिंह,ब्रजेश तौमर सभासद,पवन सिकरवार सभासद आदि उपस्थित रहे।