आगरा के बाह क्षेत्र में जमीन धोखाधड़ी का बड़ा खुलासा! पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों से एक ही जमीन दो बार बेचने वाले एक आरोपी राममूर्ति को दबोचा। पीड़िता शांति देवी से 8.6 लाख रुपये की ठगी हुई थी। जानें कैसे हुआ यह पूरा फर्जीवाड़ा।
आगरा: आगरा के थाना बाह क्षेत्र में जमीन की धोखाधड़ी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने एक ही जमीन को दो अलग-अलग व्यक्तियों को बेचने वाले आरोपियों में से एक, राममूर्ति पुत्र सभाराम को फरेरा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी वादिया शांति देवी की शिकायत के बाद हुई है, जिन्हें कूटरचित दस्तावेजों के जरिए जमीन बेची गई थी।
फर्जी दस्तावेजों से बेची गई जमीन, लाखों की ठगी
पीड़िता शांति देवी ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें उमरैठा रोड स्थित नंदगवां, पिनाहट के पास की एक जमीन राममूर्ति, बबलू, श्रीकृष्ण, रामयश, भरत उर्फ कान्हा और रामलखन उर्फ गोलू ने मिलकर 8.6 लाख रुपये में बेची थी। इन आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर खुद को जमीन का मालिक बताया और शांति देवी का विश्वास जीता।
मौके पर जाकर खुला धोखाधड़ी का राज
शांति देवी जब अपने पति के साथ उक्त जमीन पर कब्जा लेने गईं, तो उन्हें बड़ा झटका लगा। उन्होंने पाया कि वही जमीन पहले ही सतानंद उर्फ बबलू और रामवरण पुत्र तिलक सिंह को आधा-आधा करके बेची जा चुकी थी। तब शांति देवी को एहसास हुआ कि वे धोखाधड़ी का शिकार हुई हैं और उन्होंने तत्काल थाना बाह में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपी राममूर्ति को फरेरा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। थाना पुलिस ने बताया कि राममूर्ति से पूछताछ की जा रही है और इस धोखाधड़ी गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस इस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके और ऐसे मामलों को रोका जा सके।
