आगरा: रोटरी क्लब आगरा ग्रेस ने बुधवार को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, जागरूकता और प्रोत्साहन को लेकर एक सामूहिक बैठक का आयोजन किया। बैठक में मुख्य वक्ता डाॅ. जयदीप मल्होत्रा ने कहा कि प्रकृति ने हमें मिट्टी, पानी, पेड़, पौधे, वनस्पतियां, जीव जन्तु और इनसे मिलने वाले तत्वों जैसे अनमोल उपहार दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि हम इन संसाधनों का प्रबंधन नहीं सीखते हैं तो हम भविष्य की पीढ़ियों का खतरे में डाल देंगे।
क्लब की ओर से प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, जागरूकता और प्रोत्साहन को लेकर एक सामूहिक बैठक बुधवार को नेहरू नगर स्थित उद्युपी होटल में हुई। संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. जयदीप मल्होत्रा ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण कुछ लोग नहीं कर सकते बल्कि हम सभी को इसका महत्व समझना होगा और अपना योगदान देना होगा।
संस्थापक सचिव अशु मित्तल ने पेड़ों के महत्व पर जोर दिया। सचिव शीनू कोहली ने बताया कि इस अवसर पर क्लब ने क्विज प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। इसमें मंजुशा चंद्रा प्रथम, डाॅ. नीतू चौधरी और डाॅ. दीपिका गुप्ता द्वितीय और डाॅ. जयदीप मल्होत्रा तृतीय स्थान पर रहीं। इसके अलावा होली, तंबोला से संबंधित कई मनोरंजक गतिविधियां नृत्य, गायन आदि किए गए।
इस अवसर पर स्वाति अग्रवाल, मीनाक्षी मोहन, आशु जैन, गरिमा मंगल, रचना अग्रवाल आदि उपस्थित थीं।