भाजपा ने 195 सीटों पर घोषित किए उमीदवार, यूपी की 51 सीटें शामिल
लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित करना शुरू कर दिए हैं। आज 195 सीटों पर भाजपा ने अपने कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है। इन 195 सीटों पर 34 केंद्रीय मंत्री, राज्यमंत्री चुनाव लड़ेंगे। इनके अलावा प्रधानमंत्री मोदी बनारस से चुनाव लड़ेंगे। 195 सीटों में 28 सीटें महिलाओं को, 47 युवाओं को, 17 सीट एससी, 18 एसटी और 57 सीटें ओबीसी कैंडिडेट को दी गई हैं।
फतेहपुर सीकरी सांसद राज कुमार चाहर ने लोकसभा चुनाव 2019 में रचा था इतिहास, क्या फिर से दोहराएंगे
आगरा से एसपी सिंह बघेल को फिर से टिकट दी गई है। सीकरी से राजकुमार चाहर और मथुरा से हेमामालिनी को टिकट दी गई है। इटावा से रामशंकर कठेरिया को उम्मीदवार बनाया गया है।
इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, दिल्ली की 5, जम्मू कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीट शामिल है।