मैनपुरी : कुरावली में रामलीला कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को भगवान शिव की बारात धूमधाम के साथ निकाली गई। इस दौरान निकाली गई आधा दर्जन झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं।
सुजरई रियासत में भगवान शिव का पूजन-अर्चन कर बारात का शुभारंभ किया गया। बारात में सबसे आगे बैंड बज रहा था, जिसके पीछे भगवान शिव भव्य रथ पर विराजमान थे। इसके पीछे लगभग आधा दर्जन देव स्वरूप झांकियां चल रही थीं। बारात नगर के जीटी रोड, सदर बाजार, दिवरई गेट, पठानान, कौआटोला, सराय, वेदनटोला बाईपास मार्ग होते हुए रामलीला मैदान में पहुंची। वहां भगवान शिव का मां पार्वती के साथ विवाह संपन्न कराया गया।
बारात पर जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा की गई। इस अवसर पर रामलीला मेला कमेटी अध्यक्ष लाला राजकिशोर गुप्ता, राकेश माथुर आदि लोग मौजूद रहे।