फतेहपुर सीकरी: मंडल आयुक्त एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर फतेहपुर सीकरी में जयपुर हाईवे के निकट सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने के लिए तहसील प्रशासन की राजस्व टीम ने जेसीबी की मदद से अभियान चलाया। ग्राम सीकरी चार हिस्सा में स्थित जल निगम की पेयजल टंकी के नीचे भी अतिक्रमणकारियों ने अवैध कब्जे कर लिए थे।
इस संबंध में जानकारी मिली कि गाटा संख्या 751/2 की बंजर भूमि पर अतिक्रमण किया गया था। इस पर ग्रामीणों ने मंडल आयुक्त को सूचित किया, जिसके बाद उप जिलाधिकारी किरावली को सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाने का निर्देश दिया गया था।
अवैध कब्जे पर कार्रवाई
पिछले सप्ताह एसडीएम किरावली राजेश कुमार जायसवाल के आदेश पर लेखपाल सौरभ कुमार ने अवैध निर्माण को लेकर थाना फतेहपुर सीकरी में आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बावजूद भू माफिया के हौसले बुलंद थे और उन्होंने जल निगम की टंकी के आवंटन स्थल पर भी अवैध कब्जा कर लिया था। इसके अलावा, शेष सरकारी भूमि पर लकड़ियां रखकर पुनः कब्जा किया गया था।
जेसीबी से हटाए गए अवैध कब्जे
एसडीएम किरावली के निर्देश पर नायब तहसीलदार अनिल कुमार, राजस्व निरीक्षक लखन सिंह, लेखपाल शिवकुमार और अन्य लेखपालों की टीम ने समाधान दिवस के अवसर पर स्थानीय पुलिस बल के साथ मिलकर जेसीबी द्वारा सरकारी जमीन पर से अवैध कब्जे को मुक्त कराया।
इस कार्रवाई से यह साफ हो गया कि प्रशासन किसी भी हालत में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे नहीं होने देगा और इस पर प्रभावी तरीके से कार्रवाई की जाएगी।