आगरा:।सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता करनपाल सिंह के कड़े तेवरों के आगे भूमाफियाओं के हौसले पस्त होने लगे हैं। अधिशासी अभियंता द्वारा प्राथमिकता के साथ विभाग की जमीनों पर अवैध कब्जों को चिन्हित किया जा रहा है। अधीनस्थ अधिकारियों को मौके पर जाकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
अधिशासी अभियंता के दिशा-निर्देशन में सहायक अभियंता द्वितीय नाहर सिंह ने राजस्व टीम एवं पुलिस बल के साथ अकोला क्षेत्र में नगला परमाल नाले पर बनी अवैध पुलिया को महाबली की मदद से ध्वस्त करवा दिया। मौके पर अवैध कब्जे धारकों की पुलिस बल को देखकर एक नहीं चली। पुलिया को ध्वस्त करने के बाद सहायक अभियंता ने भविष्य में दुबारा पुलिया निर्माण नहीं करने की सख्त हिदायत दी।
अधिशासी अभियंता करनपाल सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा व्यापक अभियान चलाकर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। अधीनस्थ क्षेत्र में विभाग की नहरों, रजवाहा, नालों आदि की लगातार मॉनिटरिंग कराई जा रही है और अवैध निर्माणों को तत्काल प्रभाव से ध्वस्त कराया जा रहा है।