शौर्य जागरण रथयात्रा पर महाबली से बरसाए फूल

Jagannath Prasad
2 Min Read

आगरा (किरावली)। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा बीते गुरुवार को आगरा किला आगरा से प्रारंभ की गई शौर्य जागरण रथयात्रा, विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करने के उपरांत किरावली कस्बा आगमन पर महाबलियों से पुष्पवर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया।

यात्रा की आगवानी कर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रामेश्वर चौधरी और चेयरमैन प्रवीना सिंह द्वारा संयुक्त रूप से, रथ में रखे अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के प्रारूप की आरती उतारकर एवं दीप प्रज्वलित किया गया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं के गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज उठा। पूरा कस्बा केसरिया ध्वज से भगवामय हो गया। भगवान राम के प्रति लोगों की भावनाएं हिलोरे मार रही थीं। डॉ रामेश्वर चौधरी ने कहा कि शौर्य जागरण यात्रा से युवा पीढ़ी में सेवा भाव और सुरक्षा की भावना को जाग्रत किया जा रहा है।

See also  आगरा: पड़ोसी ने छह साल की बच्ची के साथ की गंदी बात, टॉफी का लालच दे ले गया छत पर, उसके बाद ....

युवाओं को नशा मुक्त करना, साथ ही लव जिहाद, धर्मांतरण रोकना, स्वावलंबी बनाना भी यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद, सदैव सनातन धर्म की रक्षा के लिए अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। अतीत में इनकी यात्राओं से समाज में स्कारात्मकता का संचार हुआ है।

इस मौके पर अभिजीत सिंह, आरके इंदौलिया, महेश शर्मा, पवन इंदौलिया, रामनरेश इंदौलिया सभासद, पप्पू चौधरी, लाल बहादुर, लक्ष्मीकांत, डोरीलाल, विनोद कुमार, राजेश कुमार, सुनील पाराशर, दिग्विजय नाथ तिवारी, धर्मवीर चौधरी आदि थे।

See also  आगरा: पड़ोसी ने छह साल की बच्ची के साथ की गंदी बात, टॉफी का लालच दे ले गया छत पर, उसके बाद ....
Share This Article
Leave a comment