जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल भेजकर की मामले की जानकारी
मथुरा। खूंटैल पट्टी में महापंचायत बुलाई गयी है। बंडपुरा की घटना में दो निर्दोष बच्चों को फंसाये जाने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। जनता के बीच लगातार बढ़ रही नाराजगी को देखते हुए विपक्ष के बाद अब सत्ता पक्ष भी सक्रिय हो गया है। सह मीडिया प्रभारी ब्रज क्षेत्र चैधरी वीरभान सिंह ने बताया कि इस मुद्दे पर खुटैल पट्टी में महापंचायत बुलाई गई है। क्षेत्र के लोगों की आवाज और भावनाओं को देखते हुए महापंचायत बुलाई गई है।
भारतीय राष्ट्रीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चैधरी के नेतृत्व में कुंतल पट्टी के मगोर्रा गांव में महापंचायत होगी। यहां लिए जाने वाले फैसले के आधार पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। इससे पहले गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल गांव बंडपुरा पहुंचा और ग्रामीणों तथा पीडि़त परिवार से बात की। ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। किसी को भी मनमानी करने की छूट नहीं दी जा सकती है। पूरे मामले को उच्च स्तर पर उठाया जाएगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष चैधरी किशन सिंह ने बताया कि बडे भाई देवी सिंह ग्रामीणों के बीच पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों बच्चे कृष्णा कुमार और प्रशांत कुमार निर्दोष हैं। मामले को उच्च स्तर पर उठाया जाएगा।