Mainpuri New (घिरोर) : सरकार की मंशा है कि ग्राम पंचायत में होने वाले निर्माण कार्य को गुणवत्ता के आधार पर कराया जाए जिससे होने वाले कार्य कुछ दिन तक ग्रामीण उसका उपयोग कर सकें लेकिन उच्च अधिकारियों की लापरवाही या उदासीनता के चलते घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीण द्वारा शिकायत करने के बाद अधिकारी जांच करने पहुंचे।
विकास खंड की ग्राम पंचायत अहमद के ग्राम गोगादेव शहजादपुर में कूड़ा दान के साथ अन्य कार्य किया जा रहा है। शासन की मंशा है। कि ग्राम पंचायती होने वाले निर्माण कार्य गुणवत्ता के अनुसार किए जाए। लेकिन उच्च अधिकारियों की लापरवाही या उदासीनता के चलते संबंधित अधिकारी वाज नहीं आ रहे है। जिसके चलते ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। देखा जाएं तो होने वाले निर्माण कार्य में पीला ईट का प्रयोग किया जा रहा है। जब कि निर्माण कार्य के लिए शासन द्वारा लाखों रूपये स्वीकृत किए जा रहे है। फिर भी गुणवत्ता विहीन कार्य किया जाता है। वही होने वाले कार्य की गांव के किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वाइरल कर दिया। वाइरल वीडियो में में एक युवक अवगत करा रहा है। कि कार्य में पीला ईट का प्रयोग हो रहा है। और साथ ही डस्ट का खुलेआम उपयोग हो रहा है। साथ ही ग्रामीण विकास द्वारा खंड विकास अधिकारी अवधेश कुमार से शिकायत भी की गई है। जिसके बाद अधिकारी जांच करने भी पहुंचे। वहां मौजूद घटिया क्वालिटी की ईट को हटवा कर दूसरी ईट से कार्य करवाने की चेतावनी दी है।
क्या बोले अधिकारी
सहायक खंड विकास अधिकारी राम कुमार का कहना है कि वीडियो के संज्ञान आने के बाद गांव में पहुंच कर देखा गया था। घटिया ईट हटवा दी गई है। वहां ईंट मौजूद नहीं मिली। गुणवत्ता के आधार पर ही कार्य किया जायेगा।
खंड विकास अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि खाद्य गड्ढा का निर्माण किया जा रहा था। गुरुवार को शिकायत की गई है। पीला ईट का वीडियो भी उपलब्ध कराया गया था। शुक्रवार को जांच करने एडीओ पंचायत पहुंचे थे लेकिन वहां ईंट मौजूद नहीं मिली। कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएंगी।