खेरागढ़। न्यायालय के आदेश पर बुधवार को थाना खेरागढ़ परिसर में आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) के तहत दर्ज 13 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस दौरान पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने करीब 296 पौआ अवैध देशी शराब को नियमानुसार नष्ट किया।
यह कार्रवाई एसीपी प्रीता सिंह एवं आबकारी निरीक्षक आकाश तिवारी की देखरेख में की गई। बताया गया कि यह शराब वर्ष 2024-25 के दौरान विभिन्न अभियानों में जब्त की गई थी।
एसीपी प्रीता सिंह ने कहा कि न्यायालय के निर्देशों के तहत जब्त शराब को निर्धारित प्रक्रिया से नष्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
थानाध्यक्ष मदन सिंह ने कहा कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सभी जब्त शराब को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि ऐसे अभियान कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने में सहायक हैं।
