फ़तेहपुर सीकरी: आगरा के मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को फतेहपुर सीकरी में हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में चादरपोशी कर अमन चैन की दुआ मांगी।
पुरानी यादें ताजा कीं
एसडीएम किरावली के रूप में तैनात रह चुके शैलेंद्र कुमार सिंह आगरा कमिश्नर का पदभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को दीवान-ए-आम प्रवेश द्वार पर पहुंचे। यहां से उन्होंने स्मारक समूह में दीवाने आम, दीवाने खास, पंचमहल, अनूप तालाब, बीरबल पैलेस, ख्वाब गाह, मरियम पैलेस, जोधा बाई पैलेस आदि स्मारकों का तल्लीनता से अवलोकन कर पुरानी यादों को ताजा किया।
दरगाह में जियारत व चादरपोशी
इसके बाद उन्होंने हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में जियारत व चादरपोशी की और अमन चैन की दुआ मांगी। मंडलायुक्त ने बुलंद दरवाजा परिसर का भी अवलोकन किया।
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान उप जिलाधिकारी राजेश कुमार जायसवाल, तहसीलदार देवेंद्र प्रताप सिंह, संरक्षण सहायक दिलीप कुमार सिंह, लेखपाल सरदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।