आगरा। गुरुवार की सुबह घने कोहरे की चादर रही। जो दोपहर में आकर कोहरा हल्का-हल्का समाप्त हुआ लेकिन स्कूल की यूनियन ने जिलाधिकारी एवं डीआईओएस से मिलकर ऐसा आदेश जारी कर दिया जिससे हाई स्कूल एवं इंटर के छात्र-छात्राओं को प्री बोर्ड की परीक्षाएं देने के लिए कड़कड़ती ठंड में घर से निकलना पड़ा।
यही नहीं कई छात्र एवं छात्राएं इस ठंड में कांपते हुए स्कूल जाते नजर आए। जब इस संबंध में डीआईओएस से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी महोदय ने इस आदेश में एक लाइन बढ़वा दी है जिसमें साफ लिखा गया है कि बोर्ड के छात्र-छात्राओं को स्कूल में बुलाया जा सकता है। इसको लेकर अभिभावकों का कहना था कि इस शीतलहर में प्री बोर्ड की परीक्षाओं को आगे बढ़ाया जा सकता था लेकिन स्कूल संचालकों के आगे जिलाधिकारी एवं आईओएस के आदेश बोने नजर आए । जबकि कई स्कूलों ने ठंड के चलते प्री बोर्ड की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया ।
अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में ऐसी ही कड़कड़ाती ठंड में डीआईओएस अपने आदेश में कोई बदलाव करते हैं या नहीं। या फिर इसी तरह बोर्ड के छात्र-छात्राओं को कड़कड़ाती ठंड में सिर्फ प्री बोर्ड के परीक्षा देने के लिए स्कूल जाना पड़ेगा। फिलहाल गई स्कूलों ने इस आदेश की एक लाइन का तेज ठंड में पूरा लाभ उठाया।