आगरा। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लोटस फार्मा मेडिकल स्टोर के गोदाम में बुधवार तड़के एक भीषण आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपये की दवाएं और फर्नीचर जलकर राख हो गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
दुकान के मालिक रौनक कुमार ने बताया कि आग से उन्हें भारी नुकसान हुआ है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गोदाम में रखी सभी दवाएं और फर्नीचर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं, जिससे उनका व्यवसाय प्रभावित होगा।
फिलहाल, इस हादसे से कोई जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन दुकान के स्वामी को आर्थिक रूप से काफी क्षति उठानी पड़ी है। स्थानीय निवासियों और व्यवसायियों ने फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है, लेकिन उन्होंने आग लगने के कारणों पर चिंता भी जताई है।
Advertisement
Sign in to your account