मथुरा (छटीकरा) : थाना गोविंदनगर क्षेत्र के अंतर्गत छटीकरा में बुधवार देर रात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिल्डिंग मटेरियल के कारोबारी हेमेंद्र गर्ग उर्फ हेमू की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, हेमेंद्र गर्ग मथुरा-वृंदावन रोड स्थित राधेश्याम अस्पताल के सामने एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम से बाहर निकलते ही बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इनमें से एक गोली हेमेंद्र गर्ग को लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हेमेंद्र गर्ग को गोली लगने की खबर मिलते ही उनके परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने अज्ञात हमलावरों पर हेमेंद्र की हत्या का आरोप लगाया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि इस वारदात के खुलासे के लिए चार विशेष टीमें गठित की गई हैं। मृतक व्यापारी के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है।
इस घटना ने मथुरा के व्यापारिक और राजनीतिक समुदाय में शोक की लहर पैदा कर दी है। पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।