यात्रियों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
आगरा मंडल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती मनाई गयी
आगरा। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के प्रत्येक स्टेशन पर रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा सघन रूप से सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता पखवाड़ा का समापन किया गया।
आगरा के मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में “स्वच्छता पखवाड़ा” के अंतर्गत 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती मनाई गयी।
इस अवसर पर मंडल की सांस्कृतिक टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज “मेरी सीट मेरा डिब्बा” थीम अभियान पर आगरा छावनी जं., मथुरा जंक्शन, आगरा फोर्ट,राजा की मंडी, धौलपुर स्टेशन, कोसीकला स्टेशन पर ट्रैन में यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ।
कोच एवं सीट पर गंदगी ना करना इसके प्रति यात्रियों को जागरूक एवं उनसे फीड बैक लिया गया। आगरा मंडल के प्रत्येक स्टेशन पर रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा सघन रूप से सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता पखवाड़ा का समापन किया गया।