मथुरा: परिवार रजिस्टर में होगी हर सदस्य की पूरी जानकारी, ऑनलाइन मिलेगी नकल

Komal Solanki
2 Min Read

मथुरा में परिवार रजिस्टर को ऑनलाइन किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण अब नकल आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। डीपीआरओ किरन चौधरी ने बताया कि सभी जानकारी जैसे नाम, पता, उम्र, जाति, और धर्म दर्ज की जाएगी। इस पहल से प्रशासनिक कार्य में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी।

परिवार रजिस्टर का ऑनलाइन सत्यापन

मथुरा में सभी ग्राम पंचायतों का परिवार रजिस्टर अब ऑनलाइन किया जा रहा है। डीपीआरओ किरन चौधरी ने जानकारी दी कि इसके सत्यापन का कार्य एडीओ पंचायत द्वारा किया जाएगा। इससे ग्रामीणों को ग्राम सचिव और सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

See also  आत्महत्या हेतु विवश करने के आरोप में मुकदमा दर्ज, मृतक के परिवार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

ऑनलाइन सुविधा से मिलेगा लाभ

किरन चौधरी ने बताया कि खसरा खतौनी और घरौनी के बाद अब परिवार रजिस्टर की नकल भी ऑनलाइन उपलब्ध होगी। पहले यह सुविधा केवल ग्राम पंचायतों में ही उपलब्ध थी, जहां सचिव इसकी कॉपी देते थे। अब डिजिटल प्रक्रिया से यह कार्य और भी सरल हो जाएगा।

जानकारी का विस्तार

परिवार रजिस्टर में सभी आवश्यक जानकारी दर्ज की जाएगी, जैसे कि नाम, पता, उम्र, जाति, धर्म, साक्षरता आदि। इसमें 12 कॉलम में जानकारी अनिवार्य होगी, जिसमें क्रमांक संख्या, मकान नंबर, परिवार के प्रमुख का नाम और सदस्यों की जानकारी शामिल होगी।

अभियान की तैयारी

डीपीआरओ ने बताया कि परिवार रजिस्टर को ऑनलाइन करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। एडीओ पंचायत की देखरेख में यह कार्य प्रारंभ किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में मौजूद सभी परिवार रजिस्टर को एकत्रित कर उनकी त्रुटियों को दूर किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही अभियान चलाया जाएगा और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक आदेश जारी किए जाएंगे।

See also  पिता पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी, भाजपा के टिकट पर ही लड़ूंगी अगला चुनाव : संघमित्रा मौर्य
Share This Article
Leave a comment